शराब के नशे में ड्राइवर ने दौड़ाई रिवर्स कार, पीछे से आने वाले लोगों को रौंदा 

 

पुणे में एक दिल दहलाने वाली दुर्घटना सामने आई है । यहां शराब के नशे में धुत एक शख्स ने अपनी कार को आगे की जगह बैक गियर में पीछे की तरफ दौड़ा दिया। वह अपने पीछे आने वाले सभी स्टॉल और ठेले उड़ाता चला गया। गनीमत की बात यह रही कि उस समय पीछे ज्यादा भीड़ मौजूद नहीं थी जिसके चलते किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ।

कार की चपेट में आने से एक महिला को मामूली चोट लगी है और एक सब्जीवाला गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल का अभी एक सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा एक वड़ापाव का ठेला और कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है।

कैद हुई कैमरे में पूरी वारदात
घटना बुधवार देर रात की है और इसका CCTV वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में एक तेज रफ्तार कार रिवर्स में आती है और सबसे पहले एक वड़ापाव के स्टॉल को टक्कर मार देती है। इसके बाद यह पास खड़े सब्जीवाले शुभम भंडारी को टक्कर मारती हुई दूसरे डायरेक्शन में चली जाती है। इस वारदात के बाद मौके से फरार होने की फिराक में लगे सुभाष वाघमारे को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सुभाष वाघमारे के खिलाफ घायल शुभम भंडारी ने केस दर्ज करवाया है। वाखड पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

गलती सेलगा  कार में रिवर्स गियर
वाखड पुलिस के मुताबिक, सुभाष वाघमारे शराब के नशे में धुत होकर अपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो कार से घर जा रहे थे। एक जगह उन्होंने कार में रिवर्स गियर लगाया और कार आगे की जगह पीछे की ओर भागने लगी। इस हादसे में कार को भी भारी नुकसान हुआ है। सुभाष ने अपनी सफाई में कहा है कि गलती से उनसे रिवर्स गियर लग गया था, इसलिए यह दुर्घटना हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.