वाराणसी दक्षिणी से डा राजेश मिश्रा मझवां से शशि भूषण दूबे चमरौवा से मुतीऊर रहमान सोरांव राजेश राकेश को टिकट दिया जाना सुनिश्चित
नयी दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्यासियो के चयन के लिए दूसरी सूची के लिए मंथन शुरू कर दिया है। जिसकी सूची अगले सप्ताह आने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा क्षेत्र जो कांग्रेसी हुकुमत के समय के वरिष्ठतम नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित लोक पति त्रिपाठी की कर्मभूमि रही है वहां इसबार 2022 के चुनाव में स्वतंत्रता सेनानी परिवार के वारिस राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इण्टक के राष्ट्रीय सचिव शशि भूषण दूबे कंचनीय वरिष्ठ पत्रकार को कांग्रेस टिकट देने के लिए मंथन शुरू कर दिया है। वहीं दूसरे दावेदार जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे एवं महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए आयूषी शुक्ला के नाम पर भी चर्चा चल रही है। जिसमें अबतक के स्क्रीनिग के मुताबिक मझवां विधानसभा क्षेत्र के लिए शशि भूषण दूबे कंचनीय के नाम पर कांग्रेस चुनाव समिति की मोहर लगने की संभावनाएं बढ़ती नजर आ रही है। जौनपुर जिले के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे राम चन्द्र मिश्र के नाम पर हाईकमान गहनता से विचार करने के लिए जुटे हैं।जबकि इलाहाबाद पश्चिम से केपी कालेज के मुखिया पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह को टिकट देने की रणनीति तैयार की जा रही है। लेकिन चौधरी बहुत इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं। क्योंकि उनके ही परिवार के मौजूदा विधायक एवं उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री चौधरी सिद्धार्थ नाथ सिंह भाजपा के विधायक हैं। सोरांव विधानसभा क्षेत्र से चायल के पांच बार सांसद रहे रामनिहोर राकेश के सुपुत्र राजेश कुमार राकेश को टिकट दिया जाना औपचारिकता मात्र बकाया है। कांग्रेस पार्टी वाराणसी दक्षिण से पूर्व सांसद डा राजेश मिश्रा पर फिर दांव लगाने के लिए सोच रही है। इसलिए कांग्रेस आलाकमान ने उनको पूर्वांचल के कुछ सीटों पर ब्राह्मण प्रत्यासियो के चयन के लिए परामर्श के लिए बुलाया गया है। जहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी भी मौजूद रहेंगे। पूर्वांचल के ब्राह्मणों के टिकट के लिए इन द्वय बरिष्ठ ब्राह्मण नेताओं को रायसुमारी के लिए बुलाया गया है।समझा जाता है कि पूर्वांचल के ब्राह्मणों को टिकट देने के लिए इन नेताओं की रायसुमारी कांग्रेस आलाकमान अवश्य करेगी। उसके बाद ही पूर्वांचल के ब्राह्मणों को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करेगी। सोनभद्र के घोरावल विधानसभा क्षेत्र से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश द्विवेदी के नाम पर गहन विचार किया गया है। मुगलसराय सीट पर कयी बार विधायक रहे छब्बू पटेल जो भाजपा छोड़कर आये है उनको भी टिकट दिया जाना फाइनल हो रहा है। रामपुर जिले की चमरौवां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुतीऊर रहमान को टिकट देने की घोषणा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस सीट पर कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार कल टिकट रिफ्यूज करते हुए पूर्व मंत्री आजम खान के सिफारिश पर सपा में शामिल होने पर कांग्रेस अपने पूर्व प्रत्याशी रहमान पर भरोसा करने जा रही है। इसी तरह मिर्जापुर शहर से महिला कंडीडेट देने के लिए कांग्रेस आलाकमान मूड बना लिया है। जिसके लिए कंचन अमिताभ पाण्डेय का नाम भी कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति सीईसी ने फाइनल कर दिया है। जिसकी घोषणा अगले सप्ताह कर दिया जायेगा।