हरिद्वार हेट स्पीच मामले में हुई दूसरी गिरफ्तारी –आसिफ सैय्यद

 

हरिद्वार हेट स्पीच मामले (Haridwar Hate Speech Case) में दूसरी गिरफ्तारी हो गई है। यति नरसिंहानंद गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उनको गिरफ्तार कर नगर कोतवाली हरिद्वार लेकर पुलिस आई है. इससे पहले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. यह मामला काफी सुर्खियों में है. सुप्रीम कोर्ट में भी घृणित भाषणों को लेकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। नागरिक संगठनों और कई अन्य हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना औऱ अन्य हस्तियों को भी पत्र लिखा गया है. हरिद्वार धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ हेट स्पीच (Haridwar Hate Speech) को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने गुरुवार को पहली गिरफ्तारी की थी।
इस गिरफ्तारी को लेकर यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) ने पुलिस अफसरों को धमकी भी दी थी. उन्होंने कहा था, “तुम सब मरोगे”. नफरती भाषण देने के आरोपी धर्मगुरुओं में  यति नरसिंहानंद भी शामिल हैं।  हरिद्वार में धर्म संसद में हेट स्पीच को लेकर पुलिस वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी (Jitendra Narayan Singh Tyagi) को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.