बता दे कि 15 जनवरी 2022 से विराट कोहली टेस्ट टीम के भी कप्तान नहीं रहे। सीमित ओवर की कप्तानी से तो कोहली पहले ही हट चुके थे और अब उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। कोहली की कप्तानी के सुनहरे करियर का अंत कुछ खास अच्छा नहीं रहा क्योंकि भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इतिहास रचते-रचते चूक गया।कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो जल्द ही रिटायरमेंट भी ले सकते हैं। विराट से पहले कप्तान रहे धोनी और गांगुली ने कप्तानी छोड़ने के 3 साल बाद ही संन्यास ले लिया था।
रहा 33 का मजेदार खेल
कोहली और धोनी ने अपनी सबसे बड़ी टेस्ट पारी कप्तान रहते हुए ही खेलीं। धोनी ने 33 साल की उम्र में कप्तानी छोड़ी थी और विराट कोहली ने भी जब कप्तानी छोड़ी तो उनकी उम्र 33 साल ही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सौरव गांगुली ने भी जब 2005 में कप्तानी छोड़ी थी तो उनकी उम्र भी 33 साल ही थी।
छोड़ी थी धोनी ने टेस्ट की अचानक कप्तानी
2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी ने सीरीज के दौरान अचानक ही कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद वो तीन साल तक वनडे और टी-20 के कप्तान रहे और 2017 में माही ने वनडे और टी-20 दोनों की कप्तानी कोहली को सौंप दी।इसके बाद माही जुलाई 2019 तक क्रिकेट खेलते रहे। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद उन्होंने टीम में वापसी नहीं की और 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया।
कप्तानी छोड़ने के बाद गांगुली भी ज्यादा नहीं खेले
BCCI अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली ने 2005 में वनडे और टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके तीन साल बाद यानी 2008 में उन्होंने संन्यास ले लिया। गांगुली ने अपना आखिरी वनडे मैच 2007 में खेला और आखिरी टेस्ट मैच 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
मोहम्मद अजहरुद्दीन पर साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद आजीवन प्रतिबंध लगा और उसके बाद वो कभी टीम में वापस नहीं लौट पाए।
विराट कोहली 33 साल के हो गए हैं। कप्तानी से हटने के बाद बोर्ड से विराट की अनबन भी हो गई है। ऐसे में बतौर खिलाड़ी कोहली कितने दिनों तक टीम का हिस्सा रहेंगे ये देखने वाली बात होगी। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कप्तानी छोड़ने के बाद खिलाड़ी ज्यादा दिनों तक टीम का हिस्सा नहीं रह पाए हैं।