फतेहपुर। भीषण ठंड को देखते हुए समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने शहर क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद की ईओ मीरा सिंह से मुलाकात की। उन्होने ज्ञापन सौंपकर सभी स्थानों पर अलाव जलवाए जाने की मांग की।
समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू सोमवार ईओ मीरा सिंह के पास पहुंचे। जहां उन्होने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए नगर पालिका शहर क्षेत्र के कई स्थानों पर अलाव जलवाने का काम कर रहा है लेकिन कई स्थान अब भी ऐसे हैं जहां अलाव नहीं जल रहे हैं। जिससे गरीबों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने बताया कि मलिन बस्ती, सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ शहर के सारा मैरिज हाल के आगे, रैन बसेरा, जिला अस्पताल, बस स्टाप, लल्लू मियां की कोठी के समीप, डा. अब्दुल हसीब मेमोरियल पब्लिक स्कूल पनी के पास अलाव नहीं जलवाए जा रहे हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने ईओ से आहवान किया कि इन चिन्हित स्थानों का अपने माध्यम से जांच करा लें। तत्पश्चात यहां भी अलाव की व्यवस्था की जाए। जिससे लोगों को इस हाड़कपाऊ ठंड से निजात मिल सके। ईओ ने समाजसेवी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा चिन्हित स्थानों पर अलाव जलवाए जाने की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी।
———————————
Next Post