खिचड़ी के पैकेट व मास्क वितरित करते समिति के संस्थापक कुमार शेखर।
फतेहपुर। भोजन जन सेवा समिति ने सोमवार को कांशीराम कालोनी व गड़रियन पुरवा के चिन्हित एक सैकड़ा से अधिक लोगों के बीच मकर संक्रांति पर्व पर खिचड़ी के पैकेट का जहां वितरण किया वहीं मास्क बांटते हुए कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया।
समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने बताया कि समिति लगातार लोगों की मदद कर रही है। जरूरतमंदों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होने अपील किया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने के लिए आपस में दो गज की दूरी बना कर रहें। भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। कुछ खाने से पहले हाथों को धुले। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले फलों का सेवन करें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। बहुत आवश्यकता हो तो ही बाहर निकले मगर मुख मास्क का प्रयोग जरूर करें। इस अवसर पर समिति के आचार्य रामनारायण, शैलेश साहू, नरेश गुप्ता, राजू राईन, मनीष केसरवानी, श्रेष्ठ गुप्ता, संदीप गुप्ता भी मौजूद रहे।