भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांग अष्टावक्र।
फतेहपुर। विकलांगों की समस्याओं पर प्रशासनिक उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए शहीद चंद्रशेखर आज़ाद विकलांग कल्याण समिति के प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद मिश्रा अष्टावक्र ने कलक्ट्रेट गेट पर अनिश्चित कालीन धरना व भूख हड़ताल कर समस्याओं के निस्तारण की मांग किया।
सोमवार को शहीद चंद्रशेखर आज़ाद विकलांग कल्याण सहायता समिति के प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद मिश्रा अष्टावक्र ने विकलांगो की समस्याओं पर ध्यान न दिए जाने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और कार्रवाई होने तक धरना जारी रहने की बात कही। चार सूत्रीय मांगों के शिकायती पत्र में बताया कि विकलांग संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष आरती गुप्ता जो कि विकलांग होने के साथ साथ विधवा महिला हैं। बिंदकी के शुक्लाना मोहल्ला स्थित उनके मकान में अवैध कब्जा है। बार-बार शिकायत के बाद भी हटवाया नहीं जा रहा। किशनपुर थाना स्थित ग्राम गौदौरा निवासी विकलांग चेतराम पासी की भूमि से अवैध कब्जा हटवाए जाने, विकलांग राजेश का राशन कार्ड सौ दिन बीतने के बाद भी पूर्ति विभाग द्वारा अभी तक नहीं बनाया गया। साथ ही बताया कि उनके बाबा चंद्रिका प्रसाद निवासी घरवासीपुर थाना असोथर जो कि सेवानिवृत्त सेकेट्री थे। उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 29 जुलाई 2021 को उप जिलाधिकारी कार्यालय में आवदेन किया था परंतु सात माह बीतने के बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा। उन्होने विकलांगो की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें न्याय नहीं मिला जिसके कारण वह इस भीषण सर्दी के बीच अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य हो गये हैं। उन्होने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग किया।