बाँदा। मतदान और कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिलाधिकारी ने घर-२ जाकर टीकाकरण कराया और लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया है ।प्रशासन पोषण पाठन अभियान के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्य हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने गोद लिये विद्यालयों में आज 101 अधिकारियों को मतदाता जागरूकता का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है । इसके साथ ही स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी अपने गोद लिये गाॅव डिंगवाही एवं कतरावल के बने सुपर ब्रांड एम्बेसडर । इसी क्रम में आज 101 अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने गोद लिये गाॅव में मतदाता जागरूकता एक उत्सव के रूप में मनाया गया जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव, आशा, ए0एन0एम0, सम्बन्धित गाॅव के विद्यालय के शिक्षक, रसोईयां, स्वयं सहायता समूह की महिलायें सहित ग्रामवासियों ने प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही से मतदाता जागरूकता हेतु पूरे गाॅव में भ्रमण किया तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनसामान्य से अपील करी कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान और बांदा बने देश की शान ।