रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ ज्ञान और सम्मान की भी व्यवस्था कर रही सरकार- सरिता भदौरिया* ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा रोटी कपड़ा और मकान के साथ-साथ ज्ञान और सम्मान की व्यवस्था का सपना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपने एकात्म मानववाद के रूप में देखा था वह चाहते थे कि भारत की जनता के पास रोटी कपड़ा और मकान की व्यवस्था तो हो ही उसके साथ-साथ ज्ञान और सम्मान की व्यवस्था भी हो उनके इसी सपने को साकार करने के लिए हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकारें लगी हुई हैं।
उक्त उद्गार भारतीय जनता पार्टी बडपुरा मंडल अध्यक्ष अखिलेश शर्मा द्वारा ग्राम बेला में आयोजित चौपाल में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने व्यक्त किए।उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने अपनी योजनाओं से गरीब तबके का जीवन स्तर सुधारने का पूरा प्रयास किया है साथ ही किसी प्रकार का भ्रष्टाचार ना हो इसके लिए योजना की धनराशि सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाई गई है।उन्होंने बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ को पारपटटी के लोगों की विशेष चिंता है इसीलिए बाढ़ के समय वे स्वयं आकर राहत कार्य का निरीक्षण करके गए थे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अखिलेश शर्मा,वरिष्ठ नेता एमपी सिंह तोमर,क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया,मछुआ प्रकोष्ठ जिला संयोजक ओमरतन कश्यप,महिला जिला प्रभारी सुप्रिया मिश्रा,किसान मोर्चा जिला मंत्री अशोक चौहान,नीतू नारायण मिश्रा,दिनेश भदोरिया,हरि शंकर चतुर्वेदी,मोनू कटारे,बीनू दुबे प्रधान गढयता,मनोज भदौरिया प्रधान बेला,अभिलाख सिंह पाल बूथ अध्यक्ष जगराम सिंह बघेल,नगर मंत्री चंदन पोरवाल,अंकुल चौहान हिम्मत सिंह बघेल,अंकित सैनी व शिवांग त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.