आंध्र प्रदेश में संक्रांति के मौके पर एक दहलाने वाली वारदात हुई है। चित्तूर के वलसापल्ली में संक्रांति पर पशु बलि दी जा रही थी। इस दौरान एक शराबी व्यक्ति ने बकरे की जगह आदमी का गला रेत दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी का नाम चेलापति है। गांव में देवी येलम्मा को बलि चढ़ाई जा रही थी। प्रथा के अनुसार चेलापति को बकरे का सिर धड़ से अलग करना था, लेकिन जिस दौरान यह बलि दी जा रही थी तब चेलापति ने काफी शराब पी रखी थी।
उसने सुरेश का गला काट दिया जिसने बकरे को पकड़ रखा था। सुरेश का काफी ज्यादा खून बह रहा था, उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची।
हर साल दी जाती है बलि परंपरा के मुताबिक, मदनपल्ले गांव के लोग हर साल येल्लम्मा मंदिर में बलि देते हैं। इस बार भी संक्रांति समारोह के दौरान बकरे की बलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। चेलापति को गिरफ्तार करने में लोगों ने मदद की। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।