यूपी में बीते 24 घंटे में 17776 नए केस सामने आए हैं लेकिन एक्टिव केस की संख्या अप्रत्याशित रुप से एक लाख से नीचे आ गए है। अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 98238 रह गई है। 24 घंटे में 20532 संक्रमित ठीक हुए हैं। यानी रिकवरी रेट 100 फीसदी से ज्यादा हो गई है। यूपी में जितने नए मरीज सामने आ रहे हैं उससे ज्यादा ठीक हो रहे हैं।
बीते 17 दिनों में अब तक 57 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इनमें लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मथुरा, हरदोई, जालौन, गाजीपुर, देवरिया, अम्बेडकरनगर, पीलीभीत, श्रावस्ती, कौशांबी में 1-1 मरीजों ने जान गंवाई हैं।
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। कहा कि हल्के लक्षणों के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी शुभचिंतकों से से निवेदन है कि यदि आप पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं एवं कोई लक्षण दिख रहे। मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं, शीघ्र ही आपके समक्ष उपस्थित हूंगा।