18 घंटे सुनाई पति के जुल्मों की दास्तां, अय्याश की डायरी में  मिले 100 महिलाओं के नंबर

 

एमपी के इंदौर में टीचर पत्नी के साथ गैंगरेप करवाने वाले बिल्डर का फार्म हाउस जिला प्रशासन ने तोड़ दिया। अय्याशी के इस अड्‌डे को जमींदोज किए जाने पर अब सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने आरोपी काे कोर्ट से रिमांड पर लेने के प्रयास भी नहीं किए। इससे पहले पीड़िता ने करीब तीन दिन तक दो वकीलों के जरिए पूरी कहानी बयां की थी। इसके बाद मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा। नतीजा आरोपी सलाखों के पीछे है। आरोपी के यहां से एक डायरी भी मिली है। इसमें करीब 100 महिलाओं के मोबाइल फोन नंबर दर्ज हैं।

ले गए वकील पीड़िता को पुलिस कमिश्नर के पास 

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की रहने वाली 32 वर्षीय महिला इंदौर के जनहित याचिका लगाने वाले वकील विनय वी जोशी और शक्तिपाल तोमर के पास पहुंची थी। पीड़िता ने तीन दिन में करीब 18 घंटे वकीलों के सामने जो कहानी बयां की वह प्रदेश में अब तक का सबसे घिनौना अपराध लग रहा है। मामले में दोनों वकीलों ने देर नहीं की। वे सीधे कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के पास पीड़िता को लेकर पहुंचे। उनके सामने पीड़िता ने आरोपी की घिनौनी हरकतें बयां की। पुलिस कमिश्नर ने महिला अधिकारी के जरिए राजेश विश्वकर्मा और उसके दोस्तों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए।

 
पीड़िता के वकील विनय वी जोशी ने कहा कि प्रशासन ने राजेश का फार्म हाउस तोड़ने में जल्दबाजी की।   उसे सिर्फ 8 घंटे थाने में रखकर जेल भेजने से संदेह गहरा गया है। बेमेतरा पुलिस ने भी राजेश के दोस्त विपिन को रिमांड पर नहीं मांगा है। पीड़िता के वकील ने माना कि फार्म हाउस में सर्चिंग कर और सबूत जुटाए जा सकते थे। अभी राजेश से और पूछताछ की जानी थी। प्रकरण चलने तक पुलिस और प्रशासन को फार्म हाउस में तोड़फोड़ नहीं करनी चाहिए थी।

छिपा रखा था कार में  VIDEO और MMS बनाने वाला मोबाइल
पुलिस ने फार्म हाउस की सर्चिंग की। यहां से सेक्स टॉय और चाइनीज हथियार मिले। पीड़िता ने पुलिस को वह मोबाइल दिया, जो पहले ही टूटी हुई हालत में था। इसमें राजेश ने कई लड़कियों के VIDEO और MMS बनाए थे। आरोपी यह मोबाइल कार में छिपाकर रखता था। वहीं, आरोपी राजेश का एक मोबाइल अभी भी गायब है। उसके पास से एक डायरी भी मिली, जिसमें करीब 100 युवती और महिलाओं के मोबाइल फोन नंबर और पते दर्ज हैं। राजेश को लड़कियों को दोस्त बनाना ओर बातें करना भी पसंद है। 
राजेश के बारे में यह भी पता चला है कि वह बेमेतरा में पीड़िता के कई परिचित लोगों से वॉयस चेंज ऐप के जरिए बातें करता था। उन्हें अनाप-शनाप कहता रहता था। पीड़िता की हत्या कराने के बाद राजेश ने विपिन को अपने साथ विदेश ले जाने की बात भी कही थी। पीड़िता को संदेह होने के बाद ही वह इंदौर आ गई। इससे राजेश की साजिश धरी रह गई। विपिन को छत्तीसगढ़ पुलिस ने अरेस्ट किया है। राजेश ने उसे पीड़िता को मारने के लिए भेजा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.