आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड़ पर –फहीम भारतीय
आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड़ पर है बिसंडा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देश में बिसंडा थाना क्षेत्र के संदिग्ध इलाकों में पैदल गश्त सहित कस्बा ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण किया।
थानाध्यक्ष बिसंडा विजय कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों में सुरक्षा व विश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देश व क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम के नेतृत्व में पुलिस ने पैरा मिलिट्री फोर्स सहित बिसंडा कस्बे सहित ग्राम पंचायत कोर्राहि बिलगाँव,के संदिग्ध इलाकों में पैदल किया। पुलिस ने मतदान केंद्र सहित कई बूथों व पुलिस फोर्स पैरा मिलिट्री फोर्स के रुकने के स्थानों का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम ने मतदाताओं से शांतिपूर्ण ढंग से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।क्षेत्राधिकारी द्वारा चेतावनी दी कि यदि किसी ने मतदान में व्यवधान डालने की कोशिश या शांति भंग का प्रयास किया तो उसके साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।