दलालों के इशारे पर काम बैंक मैनेजर भ्रष्ट बैंक मैनेजर बृजेश*– फरहान सिद्दीकी

सेकेंड मैनेजर अंजनी गिरी भी खाताधारकों से करते हैं अभद्रता*

 

सलोन / रायबरेली। जिले कि सलोन तहसील क्षेत्र स्थित छतोह ब्लाक कि परैया पीएनबी बैंक मैनेजर बृजेश कुमार व सेकेंड मैनेजर अंजनी गिरी अब मैनेजर से गुंडा बन चुके हैं सोमवार को बैंक परिसर में हंगामा उस समय खड़ा हुआ जब‌ बैंक सखी अजादुन निशा , नीलम व सीता स्वयं ही समूह कि महिलाओं का पीएनबी बैंक में खाता खुलने में विलम्ब होने सहित एक फाइल के बावत जानकारी मांगी तो भ्रष्ट बैंक मैनेजर बृजेश गुस्से से लाल हो टेबल पर अपना हाथ पटकते हुए कहा तुमको जो करना हो कर लो तुम्हारा काम नहीं हो पायेगा जिसको लेकर बैंक मैनेजर के अभद्रता का वीडियो पास खडे कुछ पत्रकारों ने बनाना चाहा तो पीएनबी बैंक के भ्रष्ट व निरंकुश सेकेंड मैनेजर अंजनी गिरी ने मोबाइल तक तोड़ने कि धमकी दे डाली जिसका महिलाओं ने विरोध किया तो अभद्र सेकेंड मैनेजर अंजनी गिरी पीएनबी बैंक परिसर में हंगामा काटा अपना रौब दिखाने लगा साथ में बैंक कि चाटुकारिता करने वाला एक चैतन्य नाम का व्यक्ति जोकी अपने आप को एक बड़े बैनर के अखबार का कथित पत्रकार का चोला ओढ़कर भ्रष्ट व अभद्र बैंक मैनेजर कि पैरवी करने लगा बैंक सखी अजादुन्नीशा ने बताया कि हम ओमकार सेवा संस्थान से महिलाओं के रोजगार के लिए एक रोजगार शुरू करना चाहते थे हमारी जिले से फाइल आयी थी जिसको लेकर हम पीएनबी बैंक के मैनेजर के पास हम गये तो उन्होंने कहा कि मैं ये सब कार्य नहीं करता और जब बैंक में समूह कि महिलाओं के खाता खोलने में विलम्ब होने का कारण पूछा तो अभद्रता पूर्वक बैंक से भागा दिया हलाकी यदि सूत्रों कि माने तो बैंक आने वाले खाताधारक से अभद्रता पूर्वक व्यवहार करना बैंक मैनेजर बृजेश वर्मा व अंजनी गिरी कि कार्यशैली बना हुआ है जिससे आये दिन खाताधारकों को अपमानित होना पड़ता है सोमवार को दिन भर बैंक परिसर में हंगामें कि स्थिति रही परैया चौकी पुलिस ने पहुंच कर मामले का पटाक्षेप किया अब देखना यह है कि क्या जिम्मेदार ऐसे भ्रष्ट बैंक मैनेजर बृजेश व अंजनी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर बैंक से बाहर का रास्ता दिखायेंगे या फिर आये दिन परैया नमक सार बैंक हंगामें का अखाड़ा ही बना रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.