बांसवाडा में एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ पर आनंदपुरी एसडीएम छाेटूलाल शर्मा के खिलाफ मंगलवार काे उनकी पत्नी पूनम झखाेड़िया ने पिलानी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि शादी के कुछ सालाें बाद दाेनाें के बीच धन-संपत्ति और दहेज काे लेकर विवाद हाेने लगा। काम में किसी तरह की कमी रहने पर पिटाई करते। एसडीएम की पत्नी ने आराेप लगाया कि छोटूलाल लालची प्रवृत्ति के है। शादी के बाद से दहेज की मांग कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पूनम के परिजनाें से एक बड़ा बंगला और नई फैशन की महंगी काराें की डिमांड करने के आरोप हैं। पिछले साल 14 फरवरी एसडीएम ने पूनम के सारे जेवरात उतरवा दिए और पीटकर निकाल दिया। पत्नी का आराेप है कि वह अपने ओहदे का गलत इस्तेमाल कर नाजायज तरीके से भ्रष्टाचार भी कर रहे हैं। मातहत लाेगाें काे अपने दाव में लेकर परेशान कर भारी रकम एंठते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आनंदपुरी एसडीएम का कहना है कि दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। जिसे प्रभावित करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। पूनम झखोड़िया के विरुद्ध उन्होंने एफआईआर दर्ज करवा रखी है। एसडीएम ने भी आरोप लगाया कि वह महिला रुपए मांगने व उनके परिवार वालों को परेशान करने के लिए वह कुछ भी कर सकती है। गुंडे व बदमाशों को लेकर दो बार उन पर जानलेवा हमला करवा चुकी है।