जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश — फहीम भारतीय

 

23 जनवरी, 2022 को पुनः आयोजित होने वाली उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0टी0ई0टी0), 2021 को सुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शान्तिपूर्णढंग से तथा पारदर्शितापूर्ण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व के उपरान्त अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी ,प्रवेश के समय प्रवेश द्वार पर अभ्यार्थियों की वीडियो रिकार्डिंग की जाए। उक्त के साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सचलदल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्यवेक्षक दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रो पर सघन निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केन्द्रों पर इस प्रकार की कोई सामाग्री उपलब्ध न हो जिससे कि परीक्षा की सुचिता प्रभावित होने की सम्भावना उत्पन्न हो सके तथा परीक्षा केन्द्र पर अभ्यार्थियों के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक तथा अन्य किसी भी कर्मचारी को मोबाइल, नोटबुक या अन्य कोई यान्त्रिक एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नही है। पाये जाने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.