माँ अन्नपूर्णा भोजनालय का भोजन घर जैसा है स्वादिष्ट : विनय कुमार* — ब्यूरो संजीव शर्मा
ईओ नगर पालिका ने निरीक्षण के दौरान सर्दी देखते हुए कराई अलाव की व्यवस्था*
न्यूज़ वाणी इटावा सामाजिक एवं मानव सेवा समिति (रजि.) के तत्वावधान में ग़रीब व असहाय व्यक्तियों के लिए पक्का तालाब, हनुमान टिलिया, इटावा पर अनिश्चितकालीन के लिए चल रही माँ अन्नपूर्णा भोजनालय में नगर पालिका परिषद, इटावा के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने भोजनालय का किया औचक निरीक्षण।
निरीक्षण के दौरान देखा कि भोजनालय में अलाव की व्यवस्था नहीं है, उन्होंने तत्काल नगर पालिका परिषद से भोजनालय में अलाव की व्यवस्था करवाई।
उन्होंने कहा संस्था के संस्थापक/ प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (समाजसेवी) फैसला बहुत नेक है और भोजन भी उच्च गुणवत्ता के मसालों से घर जैसा स्वादिष्ट बनाया जा रहा है जो कि स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नही है और मुझे यहाँ आकर लग ही नही रहा कि मै भोजनालय में हूँ, मुझे तो लग रहा है कि मैं किसी ढाबा पर हूँ। मैं इतने विश्वास और एक नई उम्मीद के साथ कह सकता हूँ कि यह संस्था सामाजिक एवं मानव सेवा समिति प्रशासन और आम जनमानस को जनहित में सदैव अपनी सेवाएं ऐसे ही निरंतर देता रहेगा।
भोजनालय में संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन, लाली वर्मा, अमित वर्मा, निखिल वर्मा, लाली वर्मा, ठाकुर साहब (छेराह), डॉक्टर साहब (सैफई) व अन्य लोग रहे मौजूद।