*खागा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत हथगाम वार्ड नं 0 3 निवासिनी अनीता देवी पत्नी दयाराम ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि आराजी जमीन हथगाम से लगभग 10 किलोमीटर दूर पलिया बुजुर्ग परगना हथगाम तहसील खागा जनपद फतेहपुर में गाटा संख्या 1283ग/0.3347 व 1285 ग/0.3438 स्थित है।दूरी होने के कारण प्रतिदिन आराजी जमीन पर नहीं पहुंच पाती।जिसका लाभ उठाते हुए विनोद पुत्र हीरालाल,राम बाबू पुत्र मैकू, संतोष व अरविंद पुत्र रामेश्वर, रंजीत पुत्र छोटेलाल,बुदानी पुत्र कल्लू, बाबूलाल पुत्र सुखदेव, महेंद्र पुत्र राम किशुन निवासीगण उसरहा पुरवा मजरे पलिया बुजुर्ग आदि ने नाजायज व दबंगई के बल पर नींव खोदकर मकान बनाने का काम कर रहे हैं।जिसके बावत शिकायत कर्ता ने माननीय सिविल जज जूनियर डिवीजन खागा फतेहपुर के न्यायालय में मु 0न070–10 सन् 2022 अनीता देवी बनाम विनोद आदि वाद दायर कर रखी है। मुकदमा दायर करने के पश्चात प्रतिवादी गणों को जानकारी होने के बाद भी तथा पुलिस हथगाम को मुकदमें की नोटिस भेजे जाने के उपरांत भी प्रतिवादी गणों द्वारा उक्त बेजा हरकतों को रोका नहीं जा रहा है।जिससे शिकायत कर्ता की अपूर्णनीय क्षति हो रही है।*