एमपी के लिए फिर एक बार बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 17 जिलों में शाम तक कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन में हवा की रफ्तार 40 किलो मीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। इससे दिन में ठंडक रहेगी। अगले 24 घंटे तक प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।
है इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
विदिशा, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर और पश्चिमी भोपाल के इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हवा 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है।
बिजली गिरने की है यहां संभावना
अशोकनगर, भिंड, ग्वालियर, निवाड़ी, मुरैना, दतिया और श्योपुरकलां में तेज हवा-पानी और बिजली गिरने की संभावना है। 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। सागर और नीमच में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। रतनगढ़, ओरछा, खजुराहो और उदयगिरी में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
दिन का तापमान लुढ़का
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को सबसे ठंडा दिन भिंड, ग्वालियर, छतरपुर और शिवपुरी में रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहे। भोपाल और इंदौर में भी दिन का तापमान 26 डिग्री के नीचे आ गया।
यह सिस्टम एक्टिव
उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवातीय घेरा एक्टिव है। उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर हवाएं एक चक्रवातीय गतिविधियों के रूप में है। मध्य राजस्थान के ऊपर चक्रवात और बंगाल की खाड़ी में एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। पाकिस्तान से हवाओं के आने का असर रविवार को भी रहेगा।