पटेल समुदाय की प्रशासन कर रहा उपेक्षा: डा. आरएस – एक सप्ताह में न्याय नहीं मिला तो सरदार सेना करेगी आंदोलन
फतेहपुर। पटेल समुदाय के साथ होने वाली घटनाओं में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। दोषियों पर कार्रवाई व पीड़ितों को न्याय मिलने की जगह दबंग लगातार धमकियां दे रहे हैं। जनपद में तीन अलग अलग घटानाये बताते हुए कहा कि प्रशासन का रवैया बेहद खराब है जिसे पटेल समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उक्त बातें सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरएस पटेल ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान कही।
शनिवार को खलीलनगर स्थित पटेल सेवा संस्थान में पत्रकारो से बातचीत के दौरान सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरएस पटेल ने बताया कि जनपद में पटेल समाज के लोगो के साथ होने वाली घटनाओं में जिला प्रशासन गंभीर नही है। उन्होने बताया कि उमरी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रीकांति वर्मा के साथ घटना करने वाले दोषियों के विरुद्ध मारपीट छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी एक भी गिरफ्तारी नही की गयी। इसी प्रकार अमरजीत पटेल बबलू कालिया के साथ घटना करने वाले दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया आरोपी को बचाया जा रहा है जबकि आरोपी पर पहले से ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने औग थानाध्यक्ष द्वारा पटेल समाज के एक परिवार के साथ गाली गलौच करने अपमानजनक भाषा करने वाले आरोपी के विरुद्ध भी कार्रवाई न करने पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन एक सप्ताह के अंदर तीनों मामलों पर कार्रवाई नहीं करता तो सरदार सेना उच्च न्यायालय के ज़रिए व आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएगी। उन्होने कहा कि पटेल समुदाय ने केंद्र व प्रदेश में भाजपा को समर्थन देकर सरकार बनाने का काम किया था लेकिन भाजपा सरकार में लगातार पटेल समाज को उपेक्षित करने का काम किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में सरदार सेना समाज के लोगो के साथ बैठक कर अपने हितों को देखते हुए राजनैतिक दलों की ओर जाने का निर्णय लेगी। इस मौके पर संस्थान अध्यक्ष लाल देवेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल, रवि पटेल, दीपक पटेल, डॉ जगदीश्वर पटेल, सिद्धार्थ पटेल, पुनीत पटेल, हरिशंकर उमराव, अभिषेक चौधरी, सुरेश वर्मा आदि रहे।