फतेहपुर। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को फतह करने की रणनीति तैयार करते हुए जिले की सभी छह विधानसभाओं मंे सबसे पहले 241 अयाह-शाह विधानसभा से राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद को प्रत्याशी घोषित किया है।
यह जानकारी देते हुए जिला महासचिव देवी गुलाम कुशवाहा ने बताया कि विशंभर प्रसाद निषाद चार बार तिंदवारी विधानसभा से विधायक रहे और 11 वीं लोकसभा में फतेहपुर से सांसद रहे। मुलायम सिंह यादव मंत्रिमंडल में राजस्व राज्यमंत्री, पशुधन एवं मत्स्य राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार 2002 में पुनः मुलायम सिंह यादव मंत्रिमंडल में तीसरी बार भूतत्त्व खनिकर्म मंत्री रहे। प्रत्याशी घोषित होने के बाद उनको बधाई देने वालों का तांता भी लगा रहा। आवास-विकास स्थित उनके आवास पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अमित मौर्या, फूल सिंह मौर्या, अरूण सोनकर उर्फ टोनू समेत तमाम नेताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि इस विधानसभा सीट पर सपा का परचम फहराएगा। उधर जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, जिला महासचिव डीजी कुशवाहा, पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, संतोष द्विवेदी, दलजीत निषाद, रीता प्रजापति, विनोद पासवान, रमेश पासवान, राम बहादुर यादव, रामगोपाल निषाद, राजेंद्र निषाद, प्रमोद निषाद, रोहित निषाद, धर्मराज, मोनू मौर्य, रामकिशोर लोधी, गुड्डू लोधी, लल्लन लोधी, उमाकांत सरोज, प्रमोद पासवान, जवाहरलाल पासवान, आलोक मौर्य, दिनेश मौर्य, अमित मौर्या, फिरोज खान, हंसराज गुलशन, अखिलेश यादव, अखिलेश सविता, अन्ना पासी, कपिल यादव, शिवसिंह यादव, दीपक यादव, बाबू सिंह यादव, रियाजुल हसन, नागेंद्र पाल, भोले पाल ने बधाई दी है।