हर बूथ पर बनेगा चुनाव आयोग का चिन्ह – जिले में बनाए गए 1400 मतदान केंद्र
23 फरवरी को जिले में पड़ेंगे वोट
फोटो परिचय- (8)
फतेहपुर। इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान हर बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग का चिन्ह बनवाया जाएगा। इसके साथ ही बूथ से संबंधित सूचना के साथ बीएलओ से लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के दूरभाष नंबर भी अंकित किए जाएगें।
बता दें कि चुनाव से पहले तथा मतदान के दिन मतदाताओं को बूथ खोजने व बूथ से जुड़े कई मामलों को लेकर समस्याएं रहती हैं। पहले के चुनाव के दौरान एन वक्त पर यह सूचनाएं अस्थाई रूप से अंकित करा दी जाती थी। बूथ पर जाकर भी मतदाताओं को वोट डालने वाले बूथ के बारे में पूछताछ करने के लिए भी विवश होना पड़ता था। एसडीएम खागा प्रभाकर त्रिपाठी ने बताया कि चुनाव होने के बावजूद बूथ पर निर्वाचन आयोग का कोई निशान नजर नहीं आता था। इस बार हर बूथ पर भारत निर्वाचन आयोग का चिन्ह तो दिखेगा ही वाल पेंटिंग के जरिए बूथ वाले कक्ष के बाहर या फिर मुख्य स्थान पर विधानसभा क्षेत्र के नाम, मतदेय स्थल की संख्या व स्थान, निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी का मोबाइल नंबर, सुपरवाइजर, बीएलओ के अलावा महिला हेल्पलाइन, पुलिस हेल्पलाइन, मतदान शिकायत केंद्र का टोल फ्री नंबर अकिंत किया जाएगा।