यूपी गोरखपुर दीवानी कचहरी के बाहर पार्किंग में दोपहर दिलशाद की हत्या के आरोपी सेवानिवृत्त फौजी व दुष्कर्म पीड़िता के पिता के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया। दिलशाद के पिता मोहम्मद ताहिर की तहरीर पर केस कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।
हालांकि, इस दौरान फौजी के चेहरे पर कोई पछतावा नहीं था। उधर, पोस्टमार्टम के बाद दिलशाद के शव को लेकर घरवाले बिहार रवाना हो गए। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे ही तो कुछ गलत ठहरा रहे हैं। पुलिस और कानून व्यवस्था से नाराज लोगों ने प्रशासन को भी खरी-खोटी सुनाई है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरपुर बिहार से गोरखपुर आए दिलशाद के पिता ने कैंट थाने में सेवानिवृत्त फौजी के खिलाफ तहरीर दी थी। कैंट पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने दिलशाद का शव उसके पिता ताहिर को सौंप दिया था। पुलिसवालों के साथ वह शव लेकर बिहार निकल गया। वहीं, शनिवार को पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।