फतेहपुर जिले के शाँखा एवं अन्य गांवों में भीषण ठंड और कोहरे के बीच बारिश की बूंदों ने लोगो की मुश्किलें और भी बढ़ा दीया है । जहां शनिवार की सुबह से लेकर रविवार के दिन तक बारिश की कुछ बूंदा बांदी होने से और बर्फीली हवाओं व आसमान में कोहरे की चादर ढकने से ठंड गलन और भी बढ़ गई है जिससे सूर्य देव की भी एक न चली उसके दीदार के लिए लोग तरसते रहे वही हल्की बारिश होने से और बर्फीली हवाएं चलने से भीषण ठंड में और भी इजाफा हो गया जिससे हांथ पैर की अंगुलिया भी जवाब देने लगी और बूंदा बांदी होने से व बर्फीली हवाएं चलने व कड़ाके की ठंड पड़ने के कारण आम जनमानस के अलावा पशु पक्षियों को भी परेशानी उठानी पड़ी रही है सड़कों व पटरियों पर हेड लाइट के सहारे वाहन व ट्रेन रेगते हुए दिखाई पड़े। वही रेलवे स्टेशन बस स्टैड सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर लोग ठिठुरते हुए दिखे । वही गांव देहात क्षेत्रों मैं लोग आग का सहारा लिए हुए हैं । वही खेतो में खड़ी फसल में काफी नुकसान होने की संभावना किसानों के लिए सर दर्द हुई है । मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है की 25 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक प्रदेश में भीषण ठंड व कही कही हल्की बारिश भी होने की संभावना है।।