दिल्ली मण्डल के दम पर जीतेंगे चुनाव: विनीत – आप के जहानाबाद विधानसभा प्रत्याशी ने भाजपा व सपा को घेरा

फतेहपुर। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़क के मुद्दे पर उतरी है। दिल्ली माडल के दम पर ही प्रत्याशी यहां जीत दर्ज कराएंगे। भाजपा व सपा की कथनी व करनी में बेहद अतंर है। जनता ने भाजपा व सपा का शासनकाल देखा। प्रदेश को विकास की ओर ले जाने के बजाए इन दलों से विकास से कोसांे दूर कर दिया। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश की स्थिति सुधरेगी।
यह बात 238 जहानाबाद विधानसभा के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनीत कुमार पटेल ने कही। पेशे से प्रोफेसर श्री पटेल ने कहा कि वह मूल रूप से इसी विधानसभा के रहने वाले हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें जहानाबाद विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व सड़क के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। जनता को मूलभूत सुविधाएं बेहतर चाहिए। उन्होने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली व पानी को बेहतर कर दिया है। सरकारी स्कूलों की पढ़ाई अब कान्वेंट से कम नहीं है। तीन सौ यूनिट फ्री बिजली योजना पहले से ही दिल्ली में लागू है। उन्होने भाजपा व सपा को घेरते हुए कहा कि सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में तीन सौ यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है जो दिल्ली माडल को दर्शाता है। उन्होने कहा कि भाजपा व सपा की कथनी व करनी में बेहद अंतर है। यदि कोई दल इस प्रदेश का भला कर सकता है तो वह आम आदमी पार्टी है। उन्होने जनता का आहवान किया कि एक बार आप प्रत्याशी को जिताकर देखें। यदि उनकी समस्याओं का हल न तो वह दोबारा वोट मांगने भी नहीं आएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.