जिले भर में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती – तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा हुआ बुलंद
फतेहपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने अलग-अलग सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा बुलंद किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके बताए गए पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन के तत्वाधान में पराक्रम दिवस पर सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा स्थल पर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें राजेश सिंह ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूती देकर मां भारती को आजाद कराया। कमलेश योगी ने कहा कि उस मां भारती के सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि तभी है जब हम उनको बताए रास्तों पर चलकर देश को उन्नति एवं प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं। गोष्ठी को संजय सचान ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता बाबा रामसनेही ने की। इस मौके पर सतीश मिश्रा, बब्लू सिंह, अभिजीत पटेल, अमोल सचान, महेंद्र मौर्य, रमन कुमार, कौशल मिश्रा, रितिक सिंह, सतीश मिश्रा, महेंद्र सिंह, राजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। इसी तरह अखिल भारत हिंदू महासभा ने आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। पटेलनगर चौराहा पर आम राहगीरों साधु-संतों को चाय और बिस्कुट का प्रसाद कार्यकर्ताओं ने स्टाल लगाकर बांटा। मंदिर परिसर में ही एक गोष्ठी भी संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ चंद्र कुमार पांडेय ने की। संचालन करते हुए महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, स्वामी रामाश्रय, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, डॉ प्रमोद पांडेय, संतोष देवबंदी, एसके गुप्ता, आदित्य शुक्ला, देवेश मिश्रा, राजू मौर्या, राजा राम, बलराम सिंह, रंजना सिंह, संगीता गुप्ता, मोबीना वारसी, माया देवी मौजूद रहीं। उधर कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रांतीय अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्थरकटा चौराहे पर स्थित सुभाष चंद्र बोस चौक में सर्वप्रथम सफाई की गई तत्पश्चात उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा के गगनभेदी नारे लगाए। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री डॉ अनुराग श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट, जिला महामंत्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यवाह प्रदीप, विवेक द्विवेदी, शैलेन्द्र गुप्ता, जयकरन सिंह, राकेश कुमार, सचिन श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, राजीव कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।