जिले के 24 परीक्षा केंद्रो पर हुई टीईटी परीक्षा – डीएम-एसपी ने लिया जायजा

फतेहपुर। जिले के 24 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक ने कुछ परीक्षा केंद्रो पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा लिया। सकुशल परीक्षा संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।
प्रथम पाली प्रातः दस बजे से साढ़े बारह बजे तक व द्वितीय पाली ढाई बजे से पांच बजे तक रही। पहली पाली में 10065 व द्वितीय पाली के 16 परीक्षा केंद्रो पर 6615 परीक्षार्थियों को परीक्षा में हिस्सा लेना था। परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सुबह से ही अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर पहुंचना शुरू हो गए थे। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर ही केंद्रो पर प्रवेश दिया गया। इतना ही नहीं किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को मोबाइल समेत अन्य सामग्री ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच परीक्षार्थियों ने दोनों पालियों में इग्जाम दिया। प्रश्न पत्रों के बंडल स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोले व बंद किए गए। परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पत्रों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचाया गया। उधर परीक्षा का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह अधीनस्थों संग कई केंद्र पहुंचे। जहां परीक्षार्थी शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा देते नजर आए। उधर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक भी पल-पल का जायजा लेते रहे। शांतिपूर्ण माहौल में टीईटी परीक्षा सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.