फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में शनिवार की रात आटा चक्की कारखाना मालिक व टेंट कारोबारी के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित सीने-चांदी के जेवरात समेत बीस लाख रुपए कीमत का सामान पार कर दिया। घर वापस आए परिवार को इसकी जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की।
पीड़ित गृहस्वामी भरत केसरवानी ने बताया कि रिश्तेदारी में शादी होने की वजह से पूरा परिवार चायल कौशांबी गया था। एक भाई मिथुन केसरवानी जो दिव्यांग है, उसे घर पर छोड़कर सभी लोग चले गए थे। शनिवार की रात चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। मकान के एक हिस्से में सो रहे मिथुन को इसको भनक तक नहीं लगी। चोरों ने आलमारी का ताला तोड़कर नकदी समेत 20 लाख रुपए का माल पार कर दिया। घर की रखवाली को रुके मिथुन केसरवानी को सुबह 10 बजे के बाद कमरों के ताले टूटे होने की जानकारी हुई और फोन कर सूचना दिया। वहीं कोतवाली प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि कस्बे के रहने वाले भरत केसरवानी ने 12 बजे के आस-पास सूचना दिया कि उनके घर पर चोरी हुई है। जिस पर मौके का जायजा लिया गया। भरत केसरवानी ने जेवरात व नकदी सहित 20 लाख की चोरी का तहरीर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Next Post