फतेहपुर। आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतिम दिन डायट प्रवक्ता विनय कुमार मिश्र के संयोजन में एक शाम फतेहपुर के नाम बैनर तले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ऑनलाइन कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें रचनाकारों ने कविताओं के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से गुजारिश की।
तीन सत्रों में आयोजित इस कवि सम्मेलन के सत्र अधिकारी जनपद के वरिष्ठ शायर शिवशरण बंधु, एसडीएम बिंदकी अवधेश निगम एवं वरिष्ठ कवि मधुसूदन दीक्षित रहे। बंधु जी ने पढ़ा ‘‘वोट डालने का जो अवसर खोता है, आगे चलकर पांच साल तक रोता है, लोकतंत्र की लाज बचाने की खातिर, शत प्रतिशत मतदान जरूरी होता है।‘‘ कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे कुमार सौष्ठव ने पढ़ा ‘‘लोकतांत्रिक महापर्व के हम भी भागीदार बनें। जन गण के मन हैं हम सब, जन गण की सरकार चुनें।’’ शायर वारिस अंसारी ने दोहों के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा ‘‘मत अपना अनमोल है, करिए खूब विचार, लेकिन मत करना कभी, वोटों का व्यापार।’’ कवि प्रवीण श्रीवास्तव प्रसून ने मतदाता की आरती गाते हुए कहा ‘‘भारत के भाग्य विधाता की जय, मतदाता की जय।’’ वरिष्ठ कवि मधुसूदन दीक्षित ने भी छंदों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम में प्रतिमा उमराव, सताक्षी सिंह, साधना शुक्ला, रेणु सिंह, प्रियंका राय, महेंद्र सिंह, प्रेम नंदन, कविता तिवारी, राम नरेश सिंह चौहान, अमित कुमार, रश्मि पांडेय, आरती सिंह, सीमा मिश्र आदि ने भी कविताएं पढ़ीं। एसआरजी राधेश्याम दीक्षित ने आभार ज्ञापन दिया। कार्यक्रम की उपादेयता को सफल बनाने के लिए प्रीति सिंह प्रशिक्षु एसडीएम, बीएसए संजय कुशवाहा, जिला दिव्यांग अधिकारी प्रगति मिश्र, डायट प्रवक्ता संजीव सिंह एवं केपी सिंह भी उपस्थित रहे।
Prev Post