गणतंत्र दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम हुए सम्पन्न – *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज बांदा में कई कार्यक्रम हुए जहां कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने झंडारोहण किया । वहीं सभी कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यों का सही से निर्वहन करने, राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली प्रभुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प लेने की शपथ दिलाई। वहीं इसके बाद जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करते हुए उन्हें मिठाई के साथ पर्यावरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से पौधे भी वितरित किए। वहीं पुलिस लाइन में परेड का आयोजन हुआ जिसमें पुलिसकर्मियों व एनसीसी कैडेट्स के द्वारा परेड की गई । इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर शामिल हुए साथ ही चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी व जिले के पुलिस अधीक्षक समेत तमाम पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

– 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटी बैंक के लोगो ने शहर में मुख्य मार्गो से मोटरसाइकल से तिरंगा यात्रा निकली इसके बाद यहां पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसका यहां पर उपस्थित पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों व हजारों की तादात में स्थानीय लोगों ने खूब लुफ्त उठाया साथ ही दिया जी और कमिश्नर द्वारा शानदार प्रस्तुति देने छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.