महासमुंद जिले में गणतंत्र दिवस की शाम दुखद घटना हो गई। राष्ट्रीय ध्वज उतारते वक्त एक सरकारी छात्रावास की 14 साल की एक बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं एक अन्य झुलस गई। छात्रावास की अधीक्षिका को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।
घटना बुधवार को महासमुंद जिले के पैटवा गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक आदिवासी जनजाति छात्रावास में हुई। पुलिस के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह के बाद शाम पांच बजे तिरंगे को उतारने के बाद छात्राएं लोहे के ध्वज दंड को निकाल रही थीं। उसी दौरान वह खंभा एक जिंदा तार को छू गया, इससे दो छात्राओं को करंट लग गया। एक छात्रा की मौत हो गई है, जबकि दूसरी बुरी तरह झुलस गई है। उसका इलाज चल रहा है।
मृत छात्रा की पहचान किरण दीवान के रूप में हुई है। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि काजल चौहान झुलस गई है। दोनों मिलकर लोहे का वह खंभा निकाल रही थीं, जिस पर राष्ट्रध्वज फहराया गया था। किरण कक्षा नवीं की छात्रा थी, जबकि काजल दसवीं की। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने छात्रावास की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।