कानपुर। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, हिमालय से लगे पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की आशंका है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होगी। फ्रेश वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू और कश्मीर में बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूर्वी भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इसके अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियत तक धीरे-धीरे बढ़ेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा में शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।