मंदिर में माथा टेक राज्यमंत्री धुन्नी सिंह ने कराया नामांकन – पिछले चुनाव से बड़ी जीत हासिल करने का जताया विश्वास
फतेहपुर। विधानसभा चुनाव 2022 नामंकन के दूसरे दिन हुसैनगज विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार निवर्तमान विधयाक एवं राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप धुन्नी सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया। दूसरे दिन केवल एक प्रत्याशी ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है। अब तक भाजपा की ओर से दो प्रत्याशियों ने ही नामांकन कराया है।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से हुसैनगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप धुन्नी सिंह ने शहर के तांबेश्वर मोहल्ला स्थित श्री शक्ति पीठ तांबेश्वर मंदिर पहुँचकर भगवान भोलेनाथ के दरबार में माथा टेकने के पश्चात पूजा अर्चना व आशीर्वाद लेकर नामांकन स्थल कलक्ट्रेट पहुंचे। राज्यमंत्री के साथ समर्थकों के अन्य वाहनों को विद्यार्थी चौराहा स्थित बैरिकेट्स पर पुलिस कर्मियों द्वारा रोक दिया गया। जिसके पश्चात भजपा प्रत्याशी रणवेंद्र प्रताप धुन्नी सिंह अपने दो प्रस्तावकों के साथ एक वाहन से कलक्ट्रेट गेट पहुँचे। जहां से पैदल नामांकन केंद्र में प्रस्तावकों की मौजूदगी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पश्चात आत्म विश्वास से लबरेज़ होकर परिसर से बाहर आए रणवेंद्र प्रताप धुन्नी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य करते हुए पूरे प्रदेश का विकास किया है। सरकार में राज्यमंत्री रहते क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराया है। बेहतर सुशासन एवं विकास के लिए पहचान रखने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है। जिले की जनता हुसैनगज विधानसभा सहित जनपद की सभी छह विधानसभा सींटो से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाकर उन्हें विधानसभा भेजने का काम करेगी। जिससे प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने का काम करेगी।
इनसेट- 1
29 पर्चाे की हुई बिक्री
फतेहपुर। विधानसभा चुंनाव 2022 के नामांकन के दूसरे दिन 29 पर्चों की खरीददारी की गई। पर्चा खरीद करने वालो में पंजीकृत राष्ट्रीय-क्षेत्रीय दलों के दावेदारो के अलावा निर्दल ताल ठोकने वाले दावेदारों ने भी पर्चाे की खरीदे है।
इनसेट-2
राज्यसभा सांसद ने खरीदा पर्चा
फतेहपुर। विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाये गए राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बलिराज उमराव के साथ कलक्ट्रेट पहुँचकर अपना नामांकन दाखिल कराने के लिये पर्चे की खरीद की।
इनसेट- 3
बसपा प्रत्याशी आज दाखिल करेंगे पर्चा
फतेहपुर। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कल (आज) बहुजन समाज पार्टी की ओर से जहानाबाद विधानसभा से घोषित प्रत्याशी व पूर्व विधायक आदित्य पांडेय अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बसपा जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी नीरज पासी व मुख्य सेक्टर प्रभारी वकील अहमद सहित बसपा के कई कद्दावर नेता सम्भवीत रूप से मौजूद रहे सकते है।
इनसेट- 4
सपा उम्मीदवार एक फरवरी को करेंगे नामांकन
फतेहपुर। सपा जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के सभी विधानसभाओं से घोषित उम्मीदवार एक फरवरी को अपना-अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उंन्होने कार्यकर्ताओं से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने एवं भीड़ भाड़ से बचने की अपील की।