संगीतमय सुंदरकांड में श्रोता हुए मंत्रमुग्ध – कोरोना महामारी से मुक्ति की मांगी प्रार्थना – आयोजक ने जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री का किया वितरण
फतेहपुर। श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित श्री राम कृष्ण साई मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव व तृतीय स्थापना दिवस पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। विधिवत पूजन व अर्चना आचार्य विमलकांत त्रिपाठी के मार्गदर्शन के अनुसार की गई। संगीतमय सुंदरकांड सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। तत्पश्चात संपूर्ण विश्व के कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु प्रार्थना की गई। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
आयोजक डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड महामारी के पुनः प्रसार के कारण इस बार भंडारे का आयोजन नहीं किया गया। इसके स्थान पर चिन्हित अति जरूरतमंद वृद्ध, दिव्यांग 51 परिवारों को राशन सामग्री आटा, दाल, चावल, सब्जी, नमक, मसाले आदि का वितरण किया गया। साथ ही सभी को कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक आयुष मंत्रालय की प्रमाणित होम्योपैथिक औषधि भी वितरित की गई। इस अवसर पर पद्मिनी श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव, दीपिका, आचार्य अचल त्रिपाठी, महेन्द्र शुक्ल, उज्जैन सिंह, मधुसूदन दीक्षित, शारदा शरण अवस्थी, दिलीप श्रीवास्तव, राजीव कुमार श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, लक्ष्मण बाबा, अभिनव श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण, कुमार शेखर, गुरमीत सिंह, जसवंत, ऐश्वर्या, अनुष्का, अर्णव, आद्या, जीतू जोशी सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।