सलोन कोतवाली पुलिस ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है ,अराजकता की आशंका के चलते जहां 5000 से अधिक लोगों को पाबंद किया है वहीं अवैध तमंचा के साथ 18 गिरफ्तारियां की गई है ,लगातार अपराध में लिप्त लोगों पर गुंडा एक्ट व मिनी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई गौरतलब है कि चुनाव को लेकर पुलिस 70 से भी अधिक गांव में फ्लैग मार्च के साथ अराजक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है बताते हैं, कि लगभग 1 माह पहले ही पुलिस ने चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका वाले संदिग्धों की सूची तैयार कर ली थी अब चुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है । पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 123 ग्राम सभा व नगर क्षेत्र में अब तक 5088 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया है जबकि 20 लोगों पर गुंडा एक्ट व ढाई सौ लोगों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ,वहीं अब तक 18 लोगों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है ,इसके अलावा 88 हिस्ट्रीशीटर पर भी कार्रवाई की गई पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर 800 लीटर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 20 लोगों को पकड़ा, पुलिस की लगातार कार्रवाई से अवैध कार्यों में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा है ,कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि अराजकता फैलाने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है चुनाव में गड़बड़ी कराने का मंसूबा पालने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।