एमपी ,इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र की दुर्गा कॉलोनी में एक सौतेली माँ की प्रताड़ना से एक 5 साल के मासूम बच्चे को आजाद कराया गया है। चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि बच्चे की सौतेली मां उसे आए दिन प्रताड़ित करती है। बेहरमी से मारती-पीटती है। खाना नहीं देती। इस पर टीम ने बाणगंगा पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी तो बच्चा एक कमरे में रस्सी से बंधा मिला। फिलहाल, टीम ने उसे अपने साथ रखा है।
चाइल्ड लाइन की काउंसलर मंजू चौधरी ने बाणगंगा थाने में नरेंद्र और उसकी पत्नी रानू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। काउंसलर मंजू ने बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर बच्चे के बारे में सूचना मिली थी।
पीड़ित बच्चे ने बताया उसकी मां हर बात पर मारपीट करती है। दोस्त के घर जाता है तो मां गुस्सा हो जाती है। भोजन भी नहीं देती है। कई बार दोस्त के घरवाले भोजन देते हैं। पिता मजदूरी करते हैं। जब वे घर लौटते हैं तो मां उन्हें भी झूठी शिकायत करती है। फिर पिता भी पीटते हैं।