तिन्दवारी-बाँदा। तिन्दवारी और बेंदा के बीच में हुआ हादसा पाइप लाइन के नीचे दबकर वृद्धा महिला उषा पत्नी श्याम लाल की मौत हो गयी जहाँ आक्रोशित ग्रामीण लोगों ने तिंदवारी रोड जाम कर दिया है।
मौके पर पहुची पुलिस , बताया गया है कि महिला रोड के किनारे लकड़ी काट रही थी तभी नमामी गंगे पेयजल परियोजना के पाइप पडे हुए थे जो अचानक पाइप गिर गये जिसमे महिला मौके पर दबकर वृद्धा की मौत हो गई है। आसपास के लोगों ने शव को बाहर निकाल कर रोड पर शव रखकर जाम लगाया है घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस से काफी नोक झोक भी हुई , परिजनों ने मुआवजा की मांग कर रहे थे जिसके बाद पुलिस तिंदवारी एस एच ओ ने मृतक उषा पत्नी श्याम लाल उम्र 55 वर्ष निवासी गांधी नगर तिन्दवारी के परिजनों को मुआवजे दिलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया ।
आपको बता दें कि समय लगभग 11:37 बजे श्रीमती उषा पत्नी श्यामलाल बर्मा निवासी कस्बा तिंदवारी लकड़ी काटने हेतु बेंदा घाट की तरफ कस्बे से लगभग 3:30 किलोमीटर दूर धीरू होटल के पास नमामि गंगे जल परियोजना के पाइप सड़क के किनारे रखे हुए थे जो बबूल के पेड़ों के सहारे टिके हुए थे उषा देवी द्वारा उन्हें पेड़ों को काटा जा रहा था काटते समय पाइप लुढ़क कर उसके ऊपर गिर गए थे जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है मृतिका को पंचायत नामा भरवा कर पीएम हेतु भेजा गया है सड़क पर लोगों ने जाम लगा दिया था उनको समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया गया है घरवाले तहरीर दे रहे हैं तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की गयी है।