खागा/फतेहपुर। किसानों के ऊपर दर्ज मुकदमें वापस लिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमवार किसान संगठन के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना रहा कि यदि शीघ्र मांगों का निस्तारण न किया गया तो वह आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे।
किसान संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह व तहसील अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल तहसील पहुंचा। जहां उप जिलाधिकारी खागा को ज्ञापन सौंपकर बताया कि किसानों के ऊपर कई फर्जी मुकदमें लगाए गए हैं। पुलिस किसानों को प्रताड़ित कर रही है। धान खरीद केंद्रों पर किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है। जिन किसानों का धान खरीदा भी गया है उसका नियमित भुगतान नहीं हो रहा है। बताया कि बिजली की समस्या से भी किसान दो-चार हो रहे हैं। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई गांवों की सड़कें भी जर्जर हालत में है। जिससे किसानों समेत आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसानों ने सभी मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने की बात कही। इस मौके पर छोटू सिंह के अलावा अन्य किसान मौजूद रहे।