सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को एसपी ने दी विदाई

फतेहपुर। अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए तीन उपनिरीक्षकों समेत पांच लोगों को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने उपहार भेंटकर एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी। विदाई के दौरान सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की आंखे नम हो गईं और उन्होने सर्विस के दौरान गुजारे पलों को याद किया।
पुलिस लाइन के सभागार में सोमवार सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों में उपनिरीक्षक राम शिरोमणि, उपनिरीक्षक हरि प्रकाश बुधौलिया, उपनिरीक्षक कल्यान सिंह के अलावा श्याम अवध, आरक्षी जगत बिहारी को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा कार्यालय स्टाफ ने उपहार व शाल भेंटकर विदाई दी। एसपी ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मी निराश न हों। विभाग हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होने सभी के उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की। उधर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों ने भी अपने साथियों के साथ गुजारे पलों को याद किया जिससे उनकी आंखे नम हो गईं। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के अलावा कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.