बजट से पहले आई बाजार में जोरदार तेजी,सेंसेक्स 850 और निफ्टी 200 से ज्यादा पॉइंट उछला

 

शेयर बाजार बजट से पहले जोरदार तेजी के  साथ खुले हैं। मंगलवार को पहले कारोबारी घंटे में सेंसेक्स 850 और निफ्टी 200 से ज्यादा अंक उछल गया। सेंसेक्स की शुरुआत ही 631 अंकों की बढ़त के साथ हुई। इससे पहले मिनट में ही निवेशकों ने 2.5 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर ली।

मार्केट कैप 267 लाख करोड़ के पार
सोमवार को मार्केट कैप 264.45 लाख करोड़ रुपए था जो आज 267 लाख करोड़ रुपए के पार है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 230 पॉइंट्स से ज्यादा बढ़कर 17,573 पर कारोबार कर रहा है। इसके ज्यादातर शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। 
बढने वाले प्रमुख शेयर में ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, HDFC, इंफोसिस, सनफार्मा और कोटक बैंक हैं। इनके अलावा HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, बजाज फाइनेंस भी बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, टाइटन, SBI और पावरग्रिड के स्टॉक में मामूली बढ़त है।

दो स्टॉक गिरावट में
गिरने वाले दो स्टॉक में केवल डॉ. रेड्‌डी और ITC हैं। सेंसेक्स के 168 शेयर अपर सर्किट में और 183 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब यह कि एक दिन में इन शेयर्स में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट आ सकती है और न ही बढ़त हो सकती है।

 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,529 पर खुला था। 17,578 इसका ऊपरी और 17,468 निचला स्तर रहा। इसके 50 शेयर्स में से 44 बढ़त में और 6 गिरावट में हैं। इसके मिडकैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स में अच्छी-खासी तेजी है। निफ्टी के गिरने वाले स्टॉक में भारत पेट्रोलियम, टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयल, ONGC और पावरग्रिड हैं। निफ्टी के बढ़ने वाले शेयर्स में इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक, ब्रिटानिया और HDFC हैं।

रही मंगलवार को 814 अंकों की तेजी थी
मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 814 पॉइंट्स बढ़कर 58,014 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 231 अंक बढ़कर 17,339 पर बंद हुआ था। IT कंपनियों के शेयर्स में ज्यादा तेजी रही। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 264.45 लाख करोड़ रुपए था। निवेशकों ने इस दौरान 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.