फतेहपुर। कोरोना के विरूद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए गुरूवार यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय सेवाकेंद्र पर आर्सेनिक एल्बम-30 का वितरण किया। साथ ही वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर वृद्धजनों का रक्तचाप परीक्षण किया।
यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवाकेंद्र ज्वालागंज सहित आवास विकास, हरिहरगंज, हथगाम व खागा के सभी अभ्यासियों को कोरोना के विरूद्ध रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु आयुष मंत्रालय की प्रमाणित होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। उन्होने सभी अभ्यासियों को मतदान हेतु जागरूक कर शपथ भी दिलाई। डॉ अनुराग ने समाज कल्याण विभाग के मवइया में संचालित वृद्धाश्रम में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी वृद्धजनों का रक्तचाप परीक्षण किया। अधिकतर वृद्धजन सर्दी, खांसी व जुकाम के साथ-साथ उच्च रक्तचाप व पाचन संबंधित समस्याओं से ग्रसित मिले। सभी को औषधियां भी वितरित कीं। इस अवसर पर नीरू दीदी, दिनेश, वृद्धाश्रम वार्डेन नीतू वर्मा, अशोक, अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।