विधानसभा चुनाव को चुनौती के रूप में स्वीकार करें कार्यकर्ता – भाजपा, अपना दल व निषाद पार्टी की संयुक्त परिचय बैठक में कार्यकर्ता सम्मानित

 

फतेहपुर। मलवां विकास खंड के गुगौली स्थित एक होटल में शुक्रवार भाजपा, अपना दल व निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया वहीं विधानसभा चुनाव को चुनौती के रूप में स्वीकार करने का आहवान किया। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं व नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
बैठक की शुरूआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर वैदिक विधि से पूजन करके की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता मलवां मंडल अध्यक्ष पंकज शुक्ला एवं संचालन शिवाकांत तिवारी ने किया। सम्मेलन में आए बिंदकी विधानसभा से भाजपा गठबंधन अपना दल निषाद पार्टी के प्रत्याशी जय कुमार जैकी ने कार्यकर्ताओं पर फूलों की पुष्प वर्षा करके सम्मानित किया। गठबंधन प्रत्याशी का भी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। बिंदकी विधानसभा प्रभारी दीपू पांडेय ने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि अपने बूथ पर काम करें। हर एक कार्यकर्ता मनोयोग और लगन के साथ सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं और नीतियों को आम जनता तक पहुंचाए। मध्य प्रदेश से आए विधानसभा प्रवासी गणेश पटेल ने कहा कि योगी और मोदी की सरकार ने बिना भेदभाव 15 करोड़ लोगों के घरों में मुक्त राशन पहुंचाने का काम किया। जिसके लिए जनता उन्हें साधुवाद दे रही है। डबल इंजन की सरकार ने निःशुल्क वैक्सीन, आयुष्मान कार्ड, सौभाग्य योजना के तहत हर घर बिजली का निःशुल्क कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया। इस मौके पर स्वयंवर सिंह, जितेंद्र सिंह गौतम, प्रभुदत्त दीक्षित, अश्वनी तिवारी, पुष्पराज पटेल, कुलदीप भदौरिया, मनोज मिश्रा, अंशुमान चौहान, अजीत सैनी, आशुतोष अवस्थी, प्रीतू शुक्ला, उदयभान गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह, रूद्रपाल सिंह, वीर नारायण लोधी, संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.