पंजाब के जालंधर की ढाई साला इनायत कौर गिल ने छोटी उम्र में ही इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया है। रिकार्ड में नाम शामिल होने पर बच्ची के मां-बाप और गांव वासियों में खुशी है। रिकार्ड की असाधारण व्यक्ति केटेगरी में नाम दर्ज करवाने में कामयाबी हासिल करने वाली इनायत कौर का जन्म 30 जुलाई 2019 (2 साल 5 महीने) को हुआ था। उसके पिता गुरदीप सिंह किसान परिवार के साथ संबंधित हैं और अपना कारोबार करते हैं जबकि माता शिवानी कालिया पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
उन्होंने बताया कि उसकी बच्ची का जनवरी में ऑनलाइन टेस्ट लिया गया था और जिसने करीब 40 मिनट के टेस्ट दौरान 20 वाहनों, 15 फलों, 24 जंगली जानवरों, 7 कीड़ों, 16 समुद्री जानवरों, 12 पालतू जानवरों, 8 पक्षियों, 9 कुदरती वस्तुएं, 25 शरीर के अंगों, 11 स्टेशनरी आइटमों के नाम, 12 एक्शन, 16 कार्टून चरित्र, 9 खेल, 1 तुक और 10 दूसरे जानवरों की पहचान बताने के अलावा पजल के द्वारा कई और गतिविधियों को करके दिखाया। बच्ची की उक्त गतिविधियों संबंधित कई वीडियो भी रिकार्ड के लिए भेजी गई।
उन्होंने बताया कि जनवरी में हुए उक्त टेस्ट के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के चीफ एडिटर की तरफ से उसका नाम रिकार्ड में दर्ज करने पर इनायत कौर गिल को सर्टिफिकेट, किताबें और मेडल प्रदान किया गया है। इनायत के दादा महिंदर सिंह और दादी कश्मीर कौर ने भी अपनी पोती की प्राप्ति पर खुशी ज़ाहिर की।