विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर डीएम की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक सम्पन्न- *ब्यूरो मुन्ना बक्श*

 

बाँदा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 बांदा -हमीरपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 हेतु कार्यक्रम घोषित किया जा चुका हैै जिसके अनुसार 04 फरवरी, 2022 निर्वाचन की अधिसूचना, 11 फरवरी, 2022 नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक, 14 फरवरी 2022 नाम निर्देशनों की जांच, 16 फरवरी नाम वापसी, 03 मार्च 2022 मतदान का दिनांक मतदान का समय पूर्वान्ह 08ः00 बजे से सायं 04 बजे तक रहेगा तथा 12 मार्च को मतगणना तथा 15 मार्च 2022 को निर्वाचन पूर्ण करा लिया जायेगा। उक्त निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने एवं सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराने हेतु मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राधिकारी वार मतदाता सूची हिंदी अंग्रेजी में तैयार की जाएगी। सूची हिंदी वर्णमाला क्रम में तैयार की जाएगी। सूची एक्सल शीट पर तैयार की जाएगी सूची की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सीडी में उपलब्ध कराई जाएगी। मतदाता सूची 15 कॉलम के प्रारूप पर तैयार की जाएगी। समस्त नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्ष सदस्यों के नाम सम्मिलित होंगे नामित सदस्यों के नाम सम्मिलित नहीं होंगे उन्होंने यह भी बताया कि समस्त विकासखंड के समस्त प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ब्लाक प्रमुखों के नाम सम्मिलित किए जाएंगे जिला पंचायत बांदा के जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष के नाम सम्मिलित होंगे सांसद, विधायक, राज्यसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य भी संबंधित स्थानीय निकायों में पदेन सदस्य होते हैं उनके नाम भी सूची में दर्ज किए जाएंगे सूची प्रेषित करने के पश्चात यदि कोई परिवर्तन होता है तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बांदा में 17 लोकल बॉडीज है 1379 वोटर्स हैं। जनपद हमीरपुर में 15 लोकल बॉडीज है 913 वोटर्स, इसी प्रकार चित्रकूट में 9 लोकल बॉडीज है 812 वोटर्स है, इसी प्रकार महोबा में 10 लोकल बॉडीज है 728 वोटर्स है। इस प्रकार कुल वोटर्स 3832 हैं तथा मंडल में 51 लोकल बॉडीज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.