संगीत अकादमी से विद्यार्थियों की उन्नति का खुलेगा मार्ग: डीआईओएस – सीपीएस में संगीत अकादमी का हुआ शुभारम्भ
फतेहपुर। चिल्ड्रेन पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल मे बसंत पंचमी पर्व पर धूमधाम से मनाया गया। वही ओंकार डांस एवं संगीत अकादमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य विशिष्ट अतिथियों में नायब तहसीलदार विकास पांडेय व महिला डिग्री कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर शकुन्तला गौतम ने दीप प्रज्जवलन व फीता काट कर किया। इस दौरान अकादमी के छात्र-छात्राओं ने संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
शनिवार को शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी पर्व कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। साथ ही विद्यालय में ओंकार संगीत अकादमी का शुभारंभ किया गया। कर्यक्रम का आरंभ वीणापाणि, विद्या की देवी माँ सरस्वती का पूजन व अर्चन कर किया गया। अकादमी के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना माँ सरस्वती शारदे, तेरी गोद में सिर है मइया, तेरे नाल, हंसी बन गये हो, लग जा गले, व दर्द-ए-दिल जमकर सराहा गया। बच्चो के गीतों से प्रांगण तालियों की गडगडाहट के साथ गूंज उठा। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के हित में उनकी उन्नति व कैरियर के लिए नित नये आयाम जोड़ता है जो कि सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षण व शिक्षणेतर गतिविधियों के साथ-साथ संगीत के क्षेत्र में भी बच्चों की रूचि व उनके कैरियर के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए एक नई शुरूआत करने जा रहा है। इसके पूर्व ओंकार स्पोर्ट्स अकादमी का संचालन सफलतापूर्वक किया गया जिसमे 100 से भी अधिक बच्चे अपनी रूचिव कैरियर के लिये प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है और संगीत अकादमी एक नई शुरूआत विद्यालय के उन्नति के लिये मील का पत्थर साबित होगी। मुख्य अतिथि ने ओंकार संगीत अकादमी की स्थापना के लिये प्रबंधक न डायरेक्टर के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव. संजय कुमार श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अम्बरीश सिंह, उप प्रधानाचार्या ने आये हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एच.एम. रीना शुक्ला, स्वप्ना दीक्षिात, अनीता सिंह, सुरभि श्रीवास्तव, नाजिया, संदीप श्रीवास्तव, प्रियाश श्रीवास्तव, प्रिया, विपिन, ऋषि शुक्ला, विकास, समरीन, अतुल, सिद्धार्थ, सैफ, अनुरोध, रजत, जितेन्द्र, करूणेद्र, श्याम साहनी, आदिल. स्वाती, रला सिंह. मोहिनी, रोहित आदि रहे।