दबिश देकर पुलिस ने पकड़ी 1540 लीटर कच्ची शराब – बरामद 40 कुंतल लहन को मौके पर कराया नष्ट – तीन को गिरफ्तार कर की कार्रवाई
फतेहपुर। विधानसभा चुनाव के तहत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बिंदकी कोतवाली पुलिस ने ग्राम कंचनपुर व छोटेलालपुर में दबिश देकर जहां 1540 लीटर कच्ची शराब पकड़ी वहीं मौके से बरामद 40 कुंतल लहन को नष्ट करा दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कंचनपुर व छोटेलालपुर में भारी मात्रा में अवैध शराब तैयार की जा रही है। जिसका इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया जाना है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम दोनों गांव पहुंची और तीस पिपियों में पचास-पचास लीटर कुल 1500 लीटर व एक पिपिया में 40 लीटर कुल 1540 लीटर कच्ची देशी शराब व मौके पर 40 कुंतल लहन बरामद किया। टीम ने लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया। इस मामले में पुलिस ने अमन, अभिषेक निवासीगण कंचनपुर व शिवमंगल निवासी छोटेलालपुर को हिरासत में लेकर 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार तिवारी, विवेक कुमार यादव, विपिन कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सोनकर, कांस्टेबल उबैद उल्ला, सूर्यभान, प्रमोद, दीपक कप्तान सिंह, अनुज यादव, लोकेंद्र तोमर, विक्रांत, जुगेंद्र, इन्द्रवीर, महिला कांस्टेबल संगीता, मिंकी, नीतू, विभा मौर्या व सुषमा शामिल रहीं।