फतेहपुर। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत अवैध कच्ची शराब का बड़े पैमाने पर निर्माण किया जा रहा है। कारोबारियों के हौसलों को पस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम लगातार छापेमारी भी कर रही है। सोमवार को किशनपुर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने नई बस्ती में छापेमारी करके पचास लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण के साथ जहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया वहीं मौके पर दो कुंतल लहन को नष्ट करा दिया।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक निधि सिंह की संयुक्त टीम ने नई बस्ती कस्बा में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। टीम ने अमित कुमार पुत्र जगऊ के घर से पचास लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ उपकरण बरामद किए। वहीं मौके पर दो कुतल लहन को नष्ट कराया। पुलिस ने पकड़े गए अमित के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष का कहना रहा कि क्षेत्र में लगातार निगाह बनाए हुए हैं। अवैध शराब का निर्माण या बिक्री किसी भी सूरत में नही होने दी जाएगी। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार, कांस्टेबल शिवाकांत यादव, पवन कुमार यादव, बीनू कुशवाहा के साथ ही आबकारी टीम में आरक्षी आरिफ अहमद, सुरेंद्र कुमार व प्रवीण चौधरी शामिल रहे।