युवक की ईंट पत्थरों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या, आंखे फोड़ी – पत्नी की तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम चितौरा में रविवार की देर रात आलू के खेत में पानी लगाए 40 वर्षीय युवक की तीन लोगों ने ईंट पत्थरों से पीट पीटकर हत्या कर दी। यहीं नहीं हमलावरों ने मृतक की दोनों ऑखे फोड़ दी और फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने थाने में तीन लोगों के विरूद्ध तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने के कड़े निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार चितौरा गांव निवासी स्व0 दशरथ दिवाकर का पुत्र प्रमोद दिवाकर रविवार की देर रात अपने आलू के खेत में पानी लगाने गया था। इसी बीच योजनाबद्ध तरीके से तीन लोगों ने उसकी ईंट पत्थरों से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी। इस पर भी हमलावरों को सब्र नहीं हुआ तो मृतक की दोनों ऑखें भी फोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। देर रात तक जब प्रमोद घर नही पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही लगा और आज सुबह मृतक का भाई सुंदर खोजने गया तो खेत से कुछ ही दूरी पर झाडियों में खून से लथपथ प्रमोद का शव पड़ा था। जिसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी होने पर मृतक के परिजन व गॉव वाले पहुंच गये। हत्या की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी दिनेश चंद्र मिश्र व थानाध्यक्ष तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई विनोद कुमार ने बताया कि उसका भाई आलू के खेत में पानी लगाने गया था। तभी वहॉ मौजूद आरिफ, नईम व शानू उसे बहाने से बुलाया और ईंट पत्थरों से पीट पीटकर उसके भाई की हत्या कर दी। यही नहीं हमलावरों ने उसकी दोनों ऑखे भी फोड़ दी। हत्या का कारण पूछने पर मृतक के भाई ने बताया कि इससे पहले तीनों ने घर में चोरी किया था जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गयी। उसी बात की खुन्नस को लेकर तीनों ने उसके भाई की हत्या कर दी। उधर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुये हत्यारों की तलाश पर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमार रही है।