हथगाम/फतेहपुर। ऐरायां विकास खंड के प्रेमनगर कस्बा स्थित इलाहाबाद व इंडियन बैंक हमेशा चर्चाओं में बना रहता है। यह दोनों बैंक दलालों का अड्डा बन चुके हैं। यहां कार्यरत मैनेजर समेत स्टाफ ग्राहकों के साथ आए दिन अभद्रता भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को प्रकाश में आया। समूह की कुछ महिलाएं इलाहाबाद बैंक पैसा निकालने गई थी। जहां मैनेजर ने उनसे अभद्रता करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया। नाराज महिलाओं ने उच्चाधिकारियों से मामले को अवगत कराने की बात कही है।
सोमवार समूह की महिलाएं प्रेमनगर कस्बा स्थित इलाहाबाद बैंक पैसा निकासी करने गई थीं। जहां दस हजार से कम लेन-देन कर्मियों द्वारा नहीं किया गया। महिलाओं ने जब बैंक मैनेजर रामस्वरूप को मामले की जानकारी दी तो बैंक मैनेजर अपना आपा खो बैठे उन्होने महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया। महिलाओं ने मीडिया कर्मियों को बताया कि इस बैंक शाखा में दस हजार से कम लेन-देन नहीं किया जाता। ग्राहकों को कर्मचारी जमकर परेशान करते हैं। आज भी ऐसा ही हुआ। वह सभी पैसा निकालने आई थी लेकिन उनके पैसे की निकासी नहीं की गई और मैनेजर ने अपशब्दों का प्रयोग कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। नाराज महिलाओं ने कहा कि अगर बैंक की स्थिति यही रही तो उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाएंगी। इस मामले पर जब बैंक मैनेजर से बात करनी चाही तो उन्होने बात करने से ही इंकार कर दिया। उनका कहना रहा कि जहां चाहो शिकायत कर दो मेरा कुछ कोई नहीं कर सकता।