मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जी जान से जुटी स्वीप टीम*  ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा सुन्दरपुर वार्ड मे मत डालना हमारा अधिकार ही नही परम् कर्तव्य है राष्ट्रहित मे वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी,इटावा/उपनिर्वाचन अधिकारी , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद ,इटावा के सयुक्त निर्देशन मे लगातार प्रमुख समाजसेवी सचिव- रेडक्रॉस सोसाइटी ,इटावा के हरिशंकर पटेल, डूडा इटावा की सीएमएम -फरहत इकबाल एव डीपीएम- सुनील कुमार की देखरेख में  स्वीप के सहयोगी हरिशंकर पटेल ने मतदान करने  की शपथ दिलाई और जन जागरूकता की रैली मे वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। बूढ़े हो या जवान जवान, सभी करे मतदान। पहले मतदान, बाद में जलपान आदि अनेक नारे लगाते हुए तथा पट्टिकाओ के सहयोग से जन-जागरूकता अभियान में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, नगरपालिका एवं समाज उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग सुन्दरपुर वार्ड मैं मत डालने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली।  रैली को सफल बनाने में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद इटावा के सफाई नायक- अरुण मोहित ,मोंटी तथा डूडा के अनिल कुमार व ईश्वर चंद्र का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.